दोस्तों आपने अभी तक अपनी जिंदगी में न जाने कितने ही सर्फ़ , साबुन वगेरा इस्तेमाल किये होंगें और अपने कपड़ों को साफ़ रखने के लिए इन पर बहुत से पैसे भी खर्च किये होंगे | हो सकता है कि आपने कुछ घरेलु उपाय भी किये होंगे जो जिद्दी दाग , धब्बों को मिटाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं | पर हम आज एक ऐसी चीज के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में आपको पता ही नहीं होगा !
जी हाँ दोस्तों यहाँ बात हो रही है एक ऐसी गोली के बारे में जो आपके सरदर्द, बुखार को तो दूर करती ही है बल्कि आप इसे अपने सफ़ेद कपड़ों को चमकाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं | शोधकर्ताओं नें कुछ एक्सपेरिमेंट्स में इस गोली को कपड़ों के साथ मिलाया और इसके नतीजे निकाले | नतीजों ने उन्हें चौंका दिया क्योंकि दोस्तों इस गोली के कुछ प्राकृतिक गुणों की वजह से इसने सफ़ेद कपड़ों में से पसीने के दाग और धब्बों को एक दम ख़त्म कर दिया |
दरअसल दोस्तों ये गोली एक दवाई है जिसे एस्पिरिन के नाम से भी जाना जाता है जो पेरासिटामोल की तरह ही दिखती है | दोस्तों बाजार में आपको ये आसानी से मिल जाएगी | पर इसके कपड़े धोने वाले गुणों के बारे में लोगों को पता ही नहीं है | इस गोली के और भी कई चमत्कारिक फायदे हैं जिनके बारे में अभी भी खोज जारी है| सफ़ेद कपड़ों के अलावा दोस्तों इस गोली को रंगीन कपड़ों से दाग निकालने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है |
वैज्ञानिकों ने इस गोली को इस्तेमाल करने की विधि भी बताई है कि किस तरह से इस गोली को कपड़ों के साथ मिलाना है , किस तरह का पानी इस्तेमाल करना है , कितनी गोलियां डालनी हैं ?!
रासायनिक दृष्टि से देखा जाये तो एस्पिरिन एक आर्गेनिक कंपाउंड है जो कि एक एसिड है और इसका इस्तेमाल अन्य क्रियाओं में किया जाता है | इसके ब्लीचिंग वाले गुण इस गोली को अन्य गोलियों से दूर करते हैं क्योंकि दोस्तों इसके सिंथेसिस की प्रक्रिया के दौरान इसको ऐसे गुण मिल जाते हैं कि जैसे ही ये पानी के साथ कपड़ों में मिलायी जाती है , ये अपना काम करना शुरू कर देती है |
इस गोली के बारे में पूरी जानकारी के लिए ये नीचे वीडियो जरूर देखें —-