Harmful Effects of Coke Hindi – दोस्तों हम सभी बड़े मजे के साथ कोका-कोला , पेप्सी जैसी कोल्ड्रिंक्स पीते हैं | और जब कभी मेहमान घर आ जाएँ तो हम उन्हें ये पिलाने से चूकते भी नहीं हैं | इसके साथ ही अगर गर्मी का मौसम हो तो मन इसकी तरफ ललचा ही जाता है और हम इसे पीकर अपनी थकान भी मिटाते हैं |
इसके अलावा शादी पार्टी में भी शुरुआत भी इन्ही कोल्ड्रिंक्स से की जाती है ताकि उसका स्वाद आपके मन को भा जाये | ऐसी कोल्ड्रिंक्स का चस्का और स्वाद हर किसीको को पसंद है और इसपर खर्चा करने से पहले सोचते भी नहीं हैं |
हालांकि ये कोका-कोला जैसी कोल्ड्रिंक्स एक काफी ठीक ठाक आप्शन होता है अगर आप किसीसे मिलते हो पर इसके जो नुक्सान हैं वो हम सभी जानते हुए भी इसको नहीं छोड़ते | आजकल तो इन कोल्ड्रिंक्स के न जाने कितने ही फ्लेवर्स भी बाजार में आ चुके हैं और इसके शौक़ीन सबका स्वाद लेने के लिए तैयार रहते हैं |
बाजार में इन कोल्ड्रिंक्स की काफी खरीद भी होती है खासतौर पर गर्मी के मौसम में | दोस्तों हमने इनके नुक्सान भी कहीं न कहीं पढ़े ही हैं पर हम शायद ही जानते हैं कि आखिर हमारे शरीर में इनको पीने के बाद होता क्या है ?!
हमने कभी सोचा भी नहीं है कि आखिर इसमें क्या-क्या होता है और उसका असर हमारे शरीर पर क्या होता है ? तो दोस्तों यही बात है जो हमें जरूर जान लेनी चाहिए कि कोका-कोला जैसी कोल्ड्रिंक्स पीने से हमारे शरीर पर क्या असर होता है ?! दोस्तों एक रिसर्च के मुताबिक़ इसको पीने के बाद 1 घंटे में ये सचमुच काफी चौकाने वाले रिएक्शन्स कर देती हैं हमारे शरीर में जिसको बहुत कम लोग ही जानते हैं |
तो दोस्तों आइये जल्दी से जान लेते हैं कि क्या-क्या असर होता है इनका हमारे शरीर में और ये कितनी हानिकारक हैं हमारे लिए !!