विषय - सूची
1. एक USB वाले लैपटॉप
कई सारे ऐसे लप्तोप्स आज बजार में मौजूद हैं जिनमें सिर्फ एक ही USB पोर्ट दिया जाता है | अब बताइए एक साथ अगर USB ड्राइव और माउस लगाया जाये तो कैसे लगेगा ?
2. बिना ON/OFF के खिलौने
आजकल बाजार में ऐसे भी खिलोने आते हैं जिनमें ON/OFF जैसे बटन तक नहीं दिए जाते | ऐसे खिलौनों अब क्या काम जो सिर्फ बस देखने की ही चेईज बनक्र रह जाएं |
3. फ़ोन के स्पीकर ग्रिल्स
कई सारे मोबाइल फ़ोनों में आपको स्पीकर नीचे की तरफ दिए हुए मिल जायेंगे पर ये भी एक दिक्कत वाला काम है कि आपको अपने फ़ोन को किसी तरह से उसे रखना पड़ेगा ताकि आप उसकी आवाज सुन सकें जब आप या तो गेम खेल रहे हों या कोई मूवी देख रहे हों |
4. बड़े गेमिंग हैडफ़ोन
गेमिंग हैडफ़ोन के तो क्या ही कहने ! उनका आकर ही इतना बड़ा होता है कि आपको गेम खेलते वक़्त दिक्कत जरूर महसूस होगी | सिर्फ कान के लायक अगर उन्हें बनाया जाये तो बेहतर होगा |
5. सिम एजेक्टर टूल
सिम एजेक्टर टूल का साइज़ तो आपने देखा ही होगा ! क्या मतलब बनता है कि हम अपने फ़ोन की ट्रे को निकालने के लिए एक बाहरी सामन को इस्तेमाल करून जो कि बहुत छोटा है |