भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दिल्ली बेस्ड मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Ziox Mobiles ने बड़ी बैटरी वाला फीचर फोन पेश किया है। इस फीचर फोन का नाम थंडर मेगा है, जिसे 1,803 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। यह फीचर फोन भारत के कई रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स पर ब्लैक+रेड, ब्लैक+ऑरेंज, ब्लैक+ग्रे कलर ऑपशन में उपलब्ध होगा। Ziox Mobile सन एयरवॉयस प्राइवेट लिमिटेड का पार्ट है।
इस फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी ने जिसे लेकर दावा किया है कि यह 50 घंटे टॉक टाइम और 1,300 घंटे के स्टैंड बाए टाइम के साथ आएगा। इसके साथ ही इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर दिया गया है। जिसके बाद ओटीजी कैबल की मदद से दूसरे फोन को चार्ज किया जा सकता है।
इसे भी देखें: YouTube ने मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंग फीचर जारी किया
इसके अलावा थंडर मेगा फीचर फोन में 2.4-इंच डिसप्ले दी गई है। क्वार्टी कीपैड और महिलाओं और वृद्ध लोगों की सुरक्षा के लिए इसमें एसओएस बटन दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन माइक्रोएसडी कार्ट सोपर्ट के साथ पेश किया गया है। जिसकी मदद से 32जीबी तक इसकी इंटरनल स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। अगर बात करें फोटोग्राफी की तो इसमें एलईडी फ्लैशलाइट के साथ डिजिटल रीयर कैमरा दिया गया है।
इसे भी देखें: Google Chrome Browser के छुपे हुए फीचर्स जो हैं बेहद ही उपयोगी
वहीं, इसमें हैंडसेट 4 एलईडी टॉर्च, वायरलैस एफएम, मोबाइल ट्रेकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और इसके साथ इनबिल्ट फीचर जैसे इंटरनेट सपोर्ट जिओक्स सर्च, जिओक्स पोर्टल जैसे ऑपशन दिए गए हैं। वहीं, थंडर मैगा में 1,000 कॉन्टेक्ट और 200 एसएमएस सेव किए जा सकते हैं।