
2015 में Ada Li Yan-tung ने जो उस वक़्त सिर्फ 15 साल की थी सोचा कि चीन के युवाओं को रिन्यूएबल एनर्जी के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है| और इसके चलते उन्होंने सोचा कि चीन के खेतों में पांडा के आकार के कई सारे सोलर पैनल्स लगाने से काफी एनर्जी बचेगी और पैदा भी होगी|

और एक साल बाद ही United Nations Development Program (UNDP) ने उनके इस विज़न के साथ काम करने का फैसला भी कर दिया|ठीक 2017 में उनके कई सारे ग्रुप्स ने लगभग 248 एकड़ की जमीन पर DATONG ,चीन में सोलर प्लांट भी लगा दिया जोकि हँसते हुए पांडा के आकर का था| और अब UN, Panda Green Energy और चीन की सरकार ऐसे ही 99 और सोलर प्लांट्स लगाने की राह पर है| ऐसे में इनके सबसे बड़े प्रोजेक्ट की लागत लगभग 2 खरब रूपए की होने वाली है|




