खाना हमारे लिए जिंदगी से कम नहीं है और हर इंसान इसके लिए न जाने कितनी ही मेहनत करता है और अपने पेट भरने के लिए इसको पाने का भरसक प्रयास भी करता रहता है | हम अपनी जिंदगी की कल्पना खाने के बिना तो कर ही नहीं सकते और स्वस्थ रहने के लिए एक नियमित और संतुलित आहार भी हम हर दिन खाते हैं |
लोग अक्सर किसी कारण से भूखे भी रहते हैं जैसे किसीके पास खाना खाने लायक पैसे नहीं होते तो कोई अपने किसी धार्मिक कारण की वजह से खाना छोड़ देते हैं | पर दोस्तों आपने कभी ये सोचा है कि आखिर कितने समय तक कोई इंसान बिना खाए रह सकता है और कितने दिनों में उसकी मौत हो जाएगी या फिर क्या होगा अगर हम हमेशा के लिए खाना ही छोड़ दें तो ?!
वैसे ये है काफी खतरनाक विचार है क्योंकि अन्न का अगर एक दाना भी हम लम्बे समय तक न खाएं तो हम ज्यादा दिनों के मेहमान नहीं होंगे | इसी दौरान हमें ये भी जान लेना चाहिए कि आखिर क्या होता है हमारे शरीर में जब हम खाना खाना छोड़ देते हैं ?
वैसे तो शुरुआत में इस चीज का पता नहीं लगता क्योंकि हमारे अन्दर उतनी ऊर्जा तो होती ही है की हम 1 दिन तक कुछ न खाएं | पर 2 या 3 दिन बाद इस चीज का असर हमारे शरीर में दिखने लगता है और हम बेहद कमजोर महसूस करने लगते हैं और हमारा दिमाग भी नियंत्रण से बाहर होने लगता है |
7 दिन के बाद तो मौत के भी आसार नजर आने लगते हैं क्योंकि उस वक़्त हमारे शरीर में रोगों से लड़ने की शक्ति भी ख़त्म होने लगती है और हमें कई खतरनाक बीमारियाँ भी लग सकती हैं |
उससे अधिक समय तक खाना छोड़ने की बात न करें तो बेहतर ही होगा |
दोस्तों इसी टॉपिक को अच्छे से और वैज्ञानिक रूप से जानने के लिए देखिये नीचे वाला विडियो जहां सभी चीजें आपको अच्छे से बताई गयी हैं |