यूं तो प्रकृति देखने में काफी लुभावनी और आकर्षक लगती है | इसके तरह – तरह के तत्वों और संसाधनों से से ही हम सभी का जीवन चलता है | जब बात हो पेड़ों की ,तो इनको जीवन का दूसरा नाम भी कहा जाता है क्योंकि काफी प्राचीन समय से ही इनपर ही हमारा जीवन टिका हुआ है |
पर अक्सर सुन्दर दिखने वाली चीज के पीछे कुछ ऐसा रहस्य और गुण छिपे होते हैं जो कभी भी हमारे लिए खतरा लेकर आ सकते हैं | पेड़ों की बात करें तो ये भी विषैले और जहरीले होते हैं जो कई स्थितियों में झटके में आपकी जान भी ले सकते हैं | इन पेड़ों के गुण इतने जहरीले होते हैं कि इनकी हर चीज आपकी जान भी ले सकती है |
बात करें दुनिया के सबसे जहरीले पेड़ की , तो ये ऐसा पेड़ है जिसे ” मौत का पेड़ ” भी कहा जाता है और विशेषज्ञों की मानें तो इस पेड़ के पास आना भी आपकी मौत को बुलावा दे सकता है | इसके स्वभाव की बात करें तो इसकी हर चीज बेहद जहरीली है कि इंसानों के लिए खतरे की दावत दे सकती है और साथ ही अगर गलती से कोई बारिश के मौसम में इसके नीचे खड़ा हो जाए तो समझिये कि कुछ क्षणों में उस व्यक्ति की जान भी जा सकती है |
आखिर क्या है उस पेड़ का नाम और ये कहाँ पाया जाता है ?! पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें |