हमारी धरती ब्रह्मांड का एक हिस्सा है और इस पर इतने राज छिपे हुए हैं कि यदि सभी को उजागर करने लगें तो वैज्ञानिकों को लाखों साल लग जायेंगे। हमारा ग्रह एक बहुत विशाल ग्रह है जिस पर सौर-मंडल पर जीवन है।
धरती की जब हम बात करते हैं तो यहां पर होने वाले मौसम के बदलावों और जगहों की बात भी करते हैं। हमारे ग्रह का वातावरण ऐसा विस्तृत है कि हमें एक ही जगह पर कई बार अलग-अलग मौसम देखने को मिल जाते हैं।
बहरहाल, आज हम बात कर रहें है अपनी ही धरती की एक ऐसी जगह के बारे में जो बहुत ही विचित्र हैं, यहां पर सर्दी और भयानक ठंड के अलावा कुछ नहीं है। यहां पर इंसान का खून इतनी जल्दी जम जाता है कि पलक छपकते ही उसकी मौत भी हो सकती है।
आप इस जगह के बारे में जानते भी होंगे, इस जगह का नाम अंटार्कटिका है, जो दक्षिणी धुर्व पर स्थित है। यहां इतनी भयानक ठंड पड़ती है कि आप सोच नहीं सकते हैं।
आज के इस वीडियो में हम आपको इसी जगह के बारे में बतायेंगे, इससे जुड़े कुछ ऐसे राज बतायेंगे जो आपको होश उड़ा देंगे। आप को यह वीडियो जरूर देखने चाहिए और शेयर भी करें.