Facts & Mystery

क्या होगा जब सारी दुनिया CAR छोड़कर CYCLE चलाना शुरू कर देगी ?| WHAT IF EVERYONE CYCLED TO WORK ?

हर साल हमारी दुनिया में, 7 करोड़ से भी ज्यादा passenger cars, produce यानी उत्पादित की जाती हैं |

और हाल ही में की गई एक estimation के according , 1 billion यानी 1 अरब से भी ज्यादा ये passenger cars, दुनिया की अलग अलग सड़कों पर दौड़ रही हैं | इसके साथ ही लगभग 2 करोड़ से ज्यादा और motor vehicles जैसे कि bus, motorcycle, truck वगेरा हर साल सड़कों पर उतारे जाते हैं|

ये आंकड़े, फिलहाल तो आपको हैरान कर ही देंगे , पर और भी चौंकाने वाली बात तो ये है कि हर car हर साल लगभग 6 टन तक carbon dioxide and other air pollutants like carbon monoxide, hydrocarbons, nitrogen oxides आदि हमारे वातवरण में छोड़ती है , जिसका घातक असर , इस पृथ्वी को और खुद हमें झेलना ही पड़ता है !

दोस्तों ! बढ़ती तकनीक और कामकाजी जीवनशैली ने आज के लोगों को इन motor vehicles और खासतौर पर इन cars पर पूरी तरह से निर्भर कर दिया है |

अब ऐसी situation में आपको शायद ये ख्याल तो जरूर आ रहा होगा कि क्यों नहीं आखिर लोग इन motor vehicles को छोड़कर केवल bicycle या normal cycle का ही इस्तेमाल करलें जो हमारे लिए एक काफी अच्छा option भी है  ! हम आगे यही बात करने वाले हैं कि आखिर क्या होगा,अगर हम सभी , कार या motor vehicles को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ cycle का ही इस्तेमाल करना शुरू करदें !!

 

CYCLE से होगी जगह की बचत 

खैर दोस्तों इस बात में तो कोई doubt नहीं है कि एक car , cycle के मुकाबले कई लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकती है , पर आपको ये जानकार शायद और हैरानी होगी कि आज , लगभग 70% लोग , अकेले ही car चला रहे हैं | यानी 100 में से 70 cars में सिर्फ 1 इंसान !

तो अब आप खुद ही अंदाजा लगाइए कि हम ,on average, एक car की जगह पर 4 से 5 cycle fit करके , काफी जगह बचा सकते हैं | और आपके पैसों की बचत जो होगी , सो अलग !

अब , जब सड़कों पर कोई car नहीं होगी , तो हजारों लोग बिना किसी heavy traffic के , खुलकर अपने सफ़र का मजा ले सकेंगे कऔर कम जगहों से भी इन cycle को निकाल पाना हमारे लिए आसान होगा और parking की भी समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी !

हालांकि , car में मुकाबले इन cycle की speed तो कम होगी , पर traffic planning के चलते आज के time में traffic congestion की वजह से , इन car की स्पीड काफी कम ही रहती है जिसका मतलब है कि speed हमारे लिए कोई ज्यादा बड़ा issue नहीं होगा !

TRAFFIC और जान जाने का खतरा होगा कम

World Health Organization के according, 13 लाख से भी ज्यादा लोग , हर साल इन motor vehicle accidents की वजह से मारे जाते हैं | पर अगर आप ये सोच रहे हैं कि ज्यादा संख्या में cycles अगर road पर होंगी , तो traffic और accident के chances तो रहेंगे ही ?

इनके लिए हम super bike highways और traffic lights की planning भी कर सकते हैं क्योंकि Copenhagen जैसे शहर में  इन cycle के लिए एक well managed traffic control system मौजूद है जहां इन cycle की speed और ट्रैफिक को monitor किया जाता है और इन सबके चलते हमारा सफ़र खतरे से एकदम बाहर होगा !

वातावरण पर असर

वातावरण पर असर की बात करें , तो cycle होने की वजह से noise और air pollution,  लगभग ख़त्म ही हो जाएगा | greenhouse gases , global warming और climate change जैसी समस्याएँ भी काफी हद तक  कम हो जाएंगी जिससे इंसानों में cancer, heart disease और  asthma जैसी problems भी नहीं होंगीं |

Copenhagen में आज भी 40 % लोग अपने काम पर जाने के लिए सिर्फ cycle का ही इस्तेमाल करते हैं , जिसकी वजह से वहां की air , cleanest air in the world की list में काफी ऊपर है | यानी कुल मिलाकर , हमारा वातावरण खतरे से एकदम बाहर रहेगा !

इसके साथ ही car के मुक़ाबले , cycles पर लगने वाली production cost , energy & fuel usage और toxic batteries का इस्तेमाल भी कम हो जाएगा जिससे economically हमें काफी फायदा भी होगा |

एक study के मुताबिक़ , एक car को drive करना , एक  cycle को चलाने के मुकाबले 6 गुना ज्यादा महंगा होता है , जिसका मतलब ये है कि इन्हें खरीद पाना लगभग हर एक के लिए मुमकिन होगा जिससे लोगों को आम जिंदगी में एक जगह से दूसरी जगह सुकून से पहुँच पाना भी आसान होगा |

स्वास्थ्य पर CYCLE का असर

इसके अलावा,  cycling के health benefits भी काफी ज्यादा हैं | ये अपने आप में ही किसी exercise से कम नहीं है ! जहां आप 1 घंटे की car driving में केवल 120 calories ही burn करेंगे , वहाँ 1 घंटे की cycling, आपकी 480 calories burn कर देगी | यानी अब आपको gym जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ! इसके अलावा इसके कई और physical and mental benefits भी हैं |

2015 की एक study के मुताबिक़ , जो लोग अपने काम काज के लिए रोज cycle का इस्तेमाल करते हैं , उनका mortality rate यानी मृत्यु दर , car drive करने वालो के मुकाबले , 40% से ज्यादा कम हो जाती है | जिसका मतलब ये है कि आप काफी लम्बे समय तक जीवित रहेंगे !

CYCLE के गंभीर नुक्सान 

पर अब अगर बात की जाए , कुछ गंभीर समस्याओं की , तो सोचने वाली कई बाते हैं , जैसे कि , हम हर मौसम में , जैसे बर्फ़बारी में , आंधी या बारिश के दौरान या किसी emergency situation में , इन cycles का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे , जिससे हमारी सुरक्षा पर भी एक प्रश्न चिन्ह लग जाता है |

इसके साथ ही लम्बे समय तक इन्हें चलने के कारण , backpain और wristpain की समस्या भी हो सकती हैं और ख़ास बात कि इनसे हम काफी limited सामन ही एक जगह से दूसरी जगह ले जा पाएँगे  | हालांकि इनकी management काफी किफायती तो जरूर होगी , पर इन्हें चुरा लेना car के मुकाबले तो जरूर आसान है |

well दोस्तों ! अब आप comment करके बताइए , कि और क्या क्या नुक्सान हो सकते हैं अगर हम सभी cars को इन cycle से replace करदें ? और क्या आप आने वाले समय में cycle का इस्तेमाल करना पसंद करेंगे ?

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button