कोरिया की स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी सैमसंग ने आज गैलेक्सी A (2017) सीरीज के स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017), सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017) और सैमसंग गैलेक्सी A3 (2017) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन तीनों ही स्मार्टफोन को रूस में सबसे पहले उपलब्ध कराया जाएगा। अभी, इन स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नही दी गई है। वहीं यह तीनों स्मार्टफोन कंपनी की A (2016) सीरीज के स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन हैं।
गैलेक्सी A (2017) सीरीज के इन स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा बेहतर डिजाइन और दमदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इन तीनों ही स्मार्टफोन में पहली बार वॉटर व डस्ट रेसिस्टेंस के लिए आईपी68 सर्टिफिकेट दिया गया है। गैलेक्सी A (2017) सीरीज के इन स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर से लैस हैं। यह तीनों स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। ब्लैक स्काई, गोल्ड सैंड, ब्लू मिस्ट और पीच क्लाऊड कलर वेरिएंट में इन स्मार्टफोन को रूस के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
गैलक्सी A3 (2017) की स्पेसिफिकेशन
जानकारी के अनुसार गैलक्सी A3 (2017) की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.7 इंच सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन में 1.6गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। वहीं, इसमें 2जीबी रैम व 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक एक्सपेंडेबल किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा व फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 2,350एमएएच की बैटरी दी गई है। एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमैलो आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, वाई-फाई और ब्लूटूथ वी 4.2 से लैस है।
गैलक्सी A5 (2017) की स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी A5 (2017) में 5.2-इंच फुल एचडी (1080पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.9गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सैंसर से लैस इस स्मार्टफोन में रीयर व फ्रंट 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पॉवर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी के साथ कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड स्लोट, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी 4.2 और एनएफसी है। यह स्मार्टफोन 6.0 एंडरॉयड मार्शमैलो पर आधारित है।
गैलक्सी A7 (2017) की स्पेसिफिकेशन
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी ए7 (2017) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी ए5 (2017) की तरह हैं। गैलेक्सी ए5 (2017) में 5.2-इंच सुपर एमोलेड फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है वहीं, गैलेक्सी ए7 (2017) में 5.7-इंच फुल एचडी (1080 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले दिया गया है।
वहीं, गैलेक्सी A7 (2016) में 5.5-इंच 1080 पिक्सल सुपर एमोलेड डिसप्ले, 1.6गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 16जीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा व 3,300एमएएच बैटरी के साथ इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड स्लोट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, लेकिन माना जा रहा है कि गैलेक्सी A5 (2017) आरएम 1,699 (लगभग 25,700 रुपए) वहीं, गैलेक्सी A7 (2017) आरएम 1,899 (लगभग 28,700 रुपए) हो सकती है।
Source – BGR