ZTE के सब-ब्रांड नूबिया ने अपना नया स्मार्टफोन Z17 mini लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को नूबिया की Z सीरीज में पेश किया गया है। नूबिया Z17 mini स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया के माध्यम से 12 जून से दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Nubia Z17 mini स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए Dual 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक में मोनोक्रोम लेंस और दूसरे में RGB लेंस का इस्तेमाल किया गया है। इस कैमरा के माध्यम से आप क्रिस्प शॉट ले सकता हैं। इसके अलावा कैमरा अल्ट्रा फ़ास्ट फोकस 0.1 सेकंड में करने की क्षमता रखता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। और ये कैमरा 80-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।
इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.2-inch की (1920 x 1080 पिक्सल) FHD 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन यूनीबॉडी मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है। नूबिया Z17 mini स्मार्टफोन में 4GB RAM के साथ 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Micro SD कार्ड के माध्यम से 200 GB तक स्टोरेज को बढ़ा सकता हैं।
नूबिया Z17 mini एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। 4G Volte सपोर्ट के अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी जैसे फ़ीचर हैं। इस फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 2,950एमएएच की बैटरी दी गई है।
नूबिया Z17 मिनी स्मार्टफ़ोन आपको कई रंगों में आसानी से मिल जाएगा जैसे इसे आप एलिगेंट ब्लैक, ब्लैक के साथ गोल्ड, शैम्पेन गोल्ड और लाल रंगों में ले सकते हैं। आपको बता दें स्मार्टफ़ोन का 4GB रैम और स्नेपड्रैगन 652 वाला वर्ज़न आपको लगभग 1699 युआन, और 6GB रैम और स्नेपड्रैगन 653 वाला वर्ज़न आपको लगभग 1999 युआन में मिल जाएगा। चीन में ये स्मार्टफ़ोन प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है और इसे 13 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Source – BGR