चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अगले महीने होने वाले MWC 2017 में भाग लेने वाला है और इस इवेंट में हुवावे अपने P10 और P10 प्लस स्मार्टफोंस को पेश कर सकता है। वहीं, आज हुवावे ने पी सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन पी8 लाइट (2017) लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 239 डॉलर (लगभग 17,300) रुपए में पेश किया है। कंपनी ने इस ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया है। जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन यूरोप के बाजारों में जनवरी के आखिर से उपलब्ध होगा।
हुवावे पी8 लाइट (2017) डुअल सिम और सिंग सिम वेरिएंट में उपलब्ध है। डुअल सिम वेरिएंट ब्लैक कलर में व सिंगल सिम वेरिएंट व्हाइट और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। कंपनी ने पी8 लाइट (2017) में कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए माली-टी830एमपी2 जीपीयू है।
हुवावे पी8 लाइट (2017) की स्पेसिफिकेशन
हुवावे पी8 लाइट (2017) इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रिजाल्यूशन (1920×1080 पिक्सल) है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने लेटेस्ट मिड-रेंज ऑक्टा-कोर किरीन 655 चिपसेट प्रोसेसर आधारित है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी830एमपी2 जीपीयू है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 3जीबी रैम व इंटरनल स्टोरेज के लिए 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी की बात करें तो हुवावे पी8 लाइट (2017) में अपर्चर एफ/2.0 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3000एमएएच की बैटरी दी गई है। पी8 लाइट (2017) स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर दिए गए हैं।
साभार – बीजीआर