कहते हैं कि चेहरा (Face) आदमी के बारे में काफी कुछ बता देता है। एक चेहरा ही शरीर का ऐसा भाग है जिसपर हर किसी की नजर जाती है और चेहरे से ही दूसरा व्यक्ति आपके बारे में बहुत कुछ सोच लेता है।
पर किसी के चेहरे को देखकर उसके बारे में जानने के पीछे कई तरह के तर्क दिये जाते रहे हैं, कुछ तर्क धार्मिक आधार पर होते हैं तो कुछ तर्क वैज्ञानिकों की नजरों से परखे हुए भी होते हैं। चेहरे को लेकर इस तरह के तर्कों का बाजार गर्म ही रहता है, आज हम आपको ऐसे ही 7 तर्क चेहरे के ऊपर देंगे –
विषय - सूची
चीकबोन
मेल हार्मोन, टेस्टोस्टेरोन की वजगह से कई पुरुषों का चेहरा चौड़ा और चीक बोन्स उभरी हुई नज़र आती हैं. कहा जाता है कि ऐसे मर्दों की तरफ़ महिलाएं ज़्यादा आकर्षित होती हैं, जिस वजह से ऐसे मर्दों को अग्रेसिव और डोमिनेटिंग माना जाता है।
माथे पर पड़ने वाले बल
माथे पर पड़ने वाले बल आपकी बढ़ती उम्र ही नहीं, आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. जिस शख़्स के माथे पर बल ज़्यादा पड़ते हैं वो एक संजीदा किस्म का आदमी होता है। जिस व्यक्ति को चेहरे पर हंसने के दौरान होठों और आंखों के पास Crow’s feet जैसे बल पड़ते हैं वो इमोशनल और हंसमुख होते हैं।
चेहरे की शेप
वैज्ञानिकों ने चेहरे के अनुपात से यह पता लगाया है कि एक खास तरह के चेहरे के अनुपात वाले शख्स से पता चल सकता है कि वह लीडर बनेगा या Follower. तस्वीरे में जो दिखाई दे रहा है उस हिसाब से जितना कम ये अनुपात होगा, उतने ही ज़्यादा आपकी सफ़लता के चांस बढ़ जाएंगे. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का रेशियो 1.93 था।
आपकी राइट और लेफ़्ट प्रोफ़ाइल
आपका तस्वीर खिंचवाने का अंदाज़ भी आपके बारे में बहुत कुछ कहता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इंज़ीनियर्स, वैज्ञानिक और गणितज्ञ अधिकतर राइट साइड से तस्वीर खिंचवाते हैं. वहीं कलाकार और मनोवैज्ञानिकों को लेफ्ट प्रोफ़ाइल से फ़ोटो खिंचवाना पसंद होता है. इसकी वजह चेहरे का लेफ़्ट साइड ज़्यादा अट्रैक्टिव होना है, जिसका कारण दिमाग़ के राइट साइड का आपके इमोशन्स को कंट्रोल करना है।
सेल्फ़ी भी बताती है बहुत कुछ
आपका सेल्फ़ी लेने का स्टाइल भी आपके चरित्र को दर्शाता है. जो लोग अपनी सेल्फ़ी फ़ोन को नीचे कर के लेते हैं, वो दोस्ताना स्वभाव के होते हैं. वहीं जो ऊपर की तरफ़ कर के फ़ोटो लेते हैं, वो अंतरमुखी होते हैं।
नाक का साइज़
जिनकी नाक लंबी होती है, वो बहुत ही महत्वाकांक्षी होते हैं. वहीं जिनकी नाक की टिप मोटी होती है वो अच्छे इनवेस्टर साबित होते हैं. जबकि जिनकी नाक छोटी होती है, वो पैसे बचाने के बारे में ज़्यादा नहीं सोचते।
चेहरे की ख़ूबसूरती
वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया है कि जिन लोगों का चेहरा ख़ूबसूरत होता है वो बहुत ही दयालू और ईमानदार होते हैं। वहीं जिनका चेहरा बदसूरत होता है वो असभ्य व्यक्तितव के होते हैं। साथ ही ये भी कहा बताया कि किसी के चेहरे को देखकर इसका अंदाज़ा लगाया जाना बहुत ही मुश्किल होता होता है. क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि ख़ूबसूरत दिखने वाले लोग कई जघन्य अपराधों को अंजाम दे देते हैं।
तो दोस्तों, ये था आपके चेहरे का विज्ञान ये कितना सटीक है या नहीं ये निर्णय तो आपके ऊपर ही है। पर एक बात कहना चाहुँगा एक बार इन बातों को गौर करके भी आप लोगों को जानने की कोशिश जरूर करें…
यह भी जानें – इन 12 सुंदर महिलाओं ने लिया था एक पुरुष के रूप में जन्म! विश्वास नहीं होता तो देखिए..