इंसानी शरीर वाकई में अद्भुत और रहस्यों से भरा हुआ है | ये अपने आप में ही एक ब्रह्मांड से कम नहीं है क्योंकि इसकी रचना और काम करने का तरीका काफी complex यानी जटिल है | हम अपने शरीर के कई अंगों के बारे में तो जानते ही हैं और इनकी अहमियत भी हमें पता है पर कुछ महत्वपूर्ण अंग ऐसे भी हैं जिनके बारे में हमनें शायद ही कभी जानने की कोशिश की होगी या हमें इनके बारे में कुछ पता ही नहीं है |
सो दोस्तों आज हम ऐसे ही कुछ महत्त्वपूर्ण अंगों के बारे में बात करेंगे जिनके बारे में हमें कोई ज्ञान ही नहीं है |
विषय - सूची
1. Anatomical SnuffBox
अगर आप अपने हाथ के अंगूठे को खींचकर सीधा करेंगे तो आपको उसके नीचे एक कैविटी या गड्ढा नजर आएगा जो आपको triangular शेप का दिखाई देगा | बहुत पहले ये पार्ट तम्बाकू जैसे आइटम्स को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता था जिसके कारण इसे anatomical snuffbox का नाम दिया गया | इस पार्ट का प्रमुख हिस्सा radial artery और cephalic vein से मिलकर बना होता है | ये artery कलाई में होने वाले blood circulation और pulsation यानी धड़कन को महसूस करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं जो बेहद जरूरी होती है| इसके साथ ही इस snuffbox में होने वाले दर्द से कलाई की हड्डी scaphoid bone के फ्रैक्चर होने का भी पता लगता है |
2. The Big Toe
दोस्तों इस body part को हम सभी जानते ही हैं जो हमारे पैर का अंगूठा होता है पर शायद ही आपने इसके important function पर कभी ध्यान दिया होगा | ये वो पार्ट है जो हम इंसानों को बाकी mammals से अलग बनाता है क्योंकि इस अंगूठे की वजह से ही हमें आसानी से ऊंचा उठने में , संतुलन बनाने में और दौड़ने में फायदा होता है क्योंकि अगर इस पार्ट को आप हटा देंगे तो हमें पैर में मौजूद कई muscles और ankle यानी एड़ी को वापिस से ट्रेन करना पड़ेगा जो काफी मुश्किल होता है | इस अंग की वजह से ही हमें बिना ज्यादा मेहनत किये ही कई तरह की activities करने में फायदा मिलता है |
3. Glabella
अगर आपने कभी ध्यान दिया होगा तो आपको eyebrows और नाक के ऊपर एक skin की लेयर जरूर दिखी होगी जिसे Glabella कहा जाता है | दरअसल ये एक हड्डी से बनी होती है जिसपर स्किन की लेयर मौजूद होती है जो हमारी eyebrows को connect करती है | बात करें इसके function की तो इसकी मदद से इंसानों में होने वाली liquid की कमी को नापा जा सकता है और reflexes यानी अनैच्छिक क्रियाओं को भी चेक किया जा सकता है |
4. Frenulum of tongue
दोस्तों अगर आपने कभी शीशे में अपनी जीभ देखी होगी तो आपको उसके नीचे एक फोल्ड जरूर दिखाई दिया होगा जो हमारे मुंह से लेकर जीभ के बीच तक एक कनेक्शन बनता है | इस पार्ट को lingual frenulum भी कहा जाता है जो हमारी जीभ को flexible बनाने से रोकता है जिसकी वजह से glossoptosis यानी जीभ में सूजन की समस्या रुक जाती है जो अक्सर छोटे बच्चों के लिए बेहद जरूरी होती है |
5. Tragus and Antitragus
ये दोनों parts हमारे ear यानी कान के external structure में मौजूद होते हैं जो अक्सर उभरे हुए होते हैं | इन दोनों पार्ट्स की ख़ास बात ये है कि इनकी वजह से ही हमें अपने आस पास से आ रहीं आवाजों को एक जगह इकठ्ठा करके और उसे amplify करके सुनने में मदद मिलती है और इनकी वजह से ही हमें उस आवाज के सोर्स का भी पता चल पता है | इन parts का ख़ास इस्तेमाल अक्सर चिमगादड जैसे जीव अपने शिकार को ढूँढने में करते हैं |
6. Tonsils
ये tonsils एक soft tissue का जोड़ा होता है जो हमारे गले के पिछले भाग में मौजूद होता है | हालांकि अक्सर बचपन में ये tonsils लोगों के मुंह से निकाल दिए जाते हैं क्योंकि इन्हें इतना महत्त्व नहीं दिया जाता | पर दोस्तों ये बात भी गलत है क्योंकि ये tonsils हमारे immune सिस्टम का ही एक हिस्सा होते हैं जो हमें कई infections से बचाते हैं और कई bacteria से लड़ने में भी सक्षम होते हैं | हालांकि इन्हें हटाने से infections से लड़ा तो जा सकता है पर इनकी मौजूदगी हमें मुंह में प्रवेश करने वाले कीटाणुओं से सबसे पहले लड़ने में मदद करती है और इस दौरान ये थोड़े फूल जाते हैं और लाल भी जाते हैं |
7. The Philtrum
दोस्तों आपने अपनी नाक के नीचे और ऊपर वाले होंठ के ऊपर एक गड्ढे के आकार जैसा पार्ट जरूर देखा होगा जिसे अक्सर philtrum कहा जाता है | हालांकि इसका origin या उत्पत्ति एक रहस्य ही है पर विशेषज्ञों की मानें तो इस अंग के भी फायदे हैं जैसे इस पार्ट की वजह से ही हमें एक specific फेस शेप मिलती है और अक्सर doctors इसके आकर के आधार पर बच्चों की जन्म से पहले की health को जांचते हैं और autism जैसी conditions का पता भी लगा पाते हैं |