Dunia ke sabse mehnge ghar (Most Expensive Houses In The World) दोस्तों ! हर इंसान का एक सपना होता है कि उसका अपना खुद का घर हो और अगर ये घर किसी शहर में हो जहाँ आपको सुविधाएं मिलती रहें तो कहना ही क्या ! और हम सभी अपने घर को बनाने के लिए दिन रात महनत भी करते हैं और पैसा भी इकठ्ठा करते हैं |
पर दोस्तों अगर मैं आपसे पूछूँ कि आप पाने घर की कितनी कीमत लगा सकते हो तो आप शायद उसका हिसाब लगाकर बता भी देंगे | मगर दोस्तों इस दुनिया में कुछ ऐसे भी घर हैं जिनकी कीमत देखकर आपका हिसाब और गिनती भी डगमगा जाएगी और आप सोच में पड़ जायेंगे कि आखिर इतने महंगे घर कोई कैसे बना सकता है ?!
इस दुनिया में एक से बढ़कर एक आलिशान घर हैं जिनकी बनावट और रंग रूप को देखकर आपकी आँखे फटी की फटी रह जाएँगी | पर दोस्तों कुछ ही ऐसे घर होते हैं जो बेशकीमती घरों की सुर्खियाँ बटोर पाते हैं और सबकी जुबान और दिमाग में उनका चित्र घूमता रहता है | ऐसे घर जो होटल्स को भी मात देदें शायद आपने पहले नहीं देखे होंगे | इन घर के बारे में जितना बताया जा सके उतना ही कम है क्योंकिदोस्तों बड़े होने के अलवा इन घर की हर एक चीज कीमती होती है |
देखा जाये तो इन घर के मालिकों के बारे में हर किसीको जानने की चाह होती है और इनके मालिक भी अरबपतियों की लिस्ट में अपना नाम दे ही जाते हैं | घर तो ऐसे बनवाते हैं कि मानो कोई महल या कोई ऐतिहासिक धरोहर को भी पीछे छोड़ दे | इन घरों के सामने अच्छी -अच्छी बहुमंजिला इमारतें और कई तरह के होटल्स, रिसॉर्ट्स भी फीके लगने लगते हैं |
तो दोस्तों नीचे दिए गए इस वीडियो को देखिये और जानिये कि दुनिया का सबसे कीमती घर कौनसा है और उसकी कीमत क्या है ?!यकीन मानिए गिनती भूल जायेंगे आप !!
– यह हैं मानव इतिहास के 10 सबसे अमीर लोग
– यह है अबतक का ब्रह्मांड का सबसे मंहगा पदार्थ, कई देश मिलकर भी इसे नहीं खरीद सकते हैं