नेचर न्यूज़ के द्वारा ऐसा बताया गया है कि अब जापानी वैज्ञानिक स्टेम सेल से लोगों के दिल के रोग को सही कर सकते हैं और उन्हें ऐसा करने की आधिकारिक अनुमति मिल चुकी है |
ओसाका यूनिवर्सिटी के कुछ सर्जनों ने कहा है कि वो अब इसे लोगों की मासपेशियों को वापिस से सही करने में इस्तेमाल करेंगे जो दिल के रोगों के बाद खराब हो जाती हैं |यह स्टेम सेल्स मेडिकल दुनिया में सच में किसी क्रान्ति से कम नहीं है | छोटे छोटे सेल्स को रासायनिक विधि के द्वारा कुछ प्रक्रियाओं की मदद से इसे बनाया गया है | शोधकर्ताओं ने बताया है की ये स्टेम किसी भी तरह के सेल को वापिस ला सकता है |
इस नयी रिसर्च को इस बात पर और आगे बढाया जा रहा कि आने वाले भविष्य में क्या इससे इंसानों के शरीर के अंगों को वापिस ला जाया सकता है या नहीं जिससे यह शरीर को ऐसी ताकत दे सके जिससे वो कैंसर वाले सेल्स को मिटा सके और लड़ने की क्षमता बढ़ा सके |
दिल के बारे में बात करें तो इसमें induced pluripotent stem cell (IPSC) का इस्तेमाल किया जायेगा जो कि स्किन और ब्लड सेल की मदद से बनाये गए हैं | 16 मई को जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभ्यासकर्ताओं को ये अनुमति दी कि वो इस IPSC की मदद से टिशूस उगायें जिनमें मिलियंस की संख्या में दिल की मासपेशियाँ शामिल हैं | इससे पहले इसे सूअरों पर आजमाया गया था जिसके परिणाम अच्छे निकले थे जिसमें इन सेल्स को उनके शरीर में इंजेक्ट किया गया था और बढ़ने के लिए छोड़ दिया गया था |