ये तो सभी को पता ही है कि अधूरा ज्ञान जानलेवा होता है और अगर आप इस अधूरे ज्ञान के साथ दुनिया में कहीं घूमने फिरने की सोच रहे हैं तो हो सकता है कि आपको अपनी जान से हाथ धोना पड़े | ये कोई मजाक की बात नहीं है क्योंकि अक्सर समय का कुछ पता नहीं होता और अगर परिस्थिति भी खतरनाक हो जाए तो इंसान को जिन्दा रखने के लिए उसका ज्ञान ही काम आएगा |
दोस्तों यहाँ हम बात कर रहे हैं उन 5 झूठी बातों का जो अक्सर सही समझ ली जाती हैं और इंसान को खतरे में भी डाल सकती हैं | हो न हो अगर आप कभी भी सुनसान और वंजर जंगल में गुम हो जाते हैं तो ये बातें आपकी जान ले सकती हैं और अगर आप इन बातों से बचकर अलग तरह से उपाय करते हैं तो हो सकता है कि आप ज्यादा देर तक जिन्दा रह सकें |
तो अब बात कर लेते हैं उन 5 झूठी बातों का जिनपर अगर आप विश्वास करेंगे तो आपको महंगा भी पड़ सकता है —
- सबसे पहले खाने की खोज करना
- केवल सर ढकने लायक जगह ढूंढना
- पानी को बाद के लिए बचाकर रखना
- अपनी पेशाब पीना
- सांप के काटने पर चूसकर जहर निकालना
दोस्तों नीचे दिए गए वीडियो में इन्हीं बातों पर चर्चा हुई है और बताया गया है कि ऐसी परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए ?!
देखिये वीडियो नीचे —