Health

क्या होता है जब डॉक्टर किसी को गलत खून चढ़ा दें!

What Happens During Wrong Blood Transfusion In Hindi

What Happens During Wrong Blood Transfusion In Hindi – खून के साथ खेलना कोई आम बात नहीं होती | ये आपकी जिंदगी और मौत का सवाल बन सकता है | इंसानों के लिए तो खून ,जीवन का दूसरा नाम है | ये है तो हम हैं और इसके होने से ही हमारे शरीर के सभी अंगों को जरूरी पदार्थ मिल पाते हैं और शरीर सही तरह से काम कर पाता है |

दोस्तों ! आमतौर पर हमें या किसी भी इंसान को किसी न किसी वजह से शरीर में खून की कमी हो ही जाती है या फिर जब कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे पर्याप्त खून की जरूरत तो पड़ ही जाती है | जब भी कभी ऐसी स्थिति आती है, तो डॉक्टर हमें हमारे ही ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं जिससे हमें सही खून की मात्रा मिल सके |

– दुनिया में सिर्फ 40 लोगों के पास है यह ‘Golden Blood’ जो एक दुर्लभ ब्लड ग्रुप है

सही खून चढ़ाते वक़्त भी आम स्थिति में कोई न कोई कमी शरीर में आ ही जाती है , क्योंकि हर इंसान के खून में मौजूद पदार्थों में अंतर होता है | पर डॉक्टर ऐसी स्थिति को दवाइयों द्वारा नियंत्रित कर लेते हैं | पर जरा सोचिए कि अगर गलती से किसी इंसान को गलत खून चढ़ा दिया जाए तो उसके शरीर में क्या हो सकता है ? !

ये तो साफ़ जाहिर है कि ऐसी अवस्था किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है पर हम सभी को इसके सही विज्ञान के बारे में पता ही नहीं है और शायद हम ये भी नहीं जानते हैं कि अलग – अलग खून के प्रकार को मिलाना एक खतरनाक सौदा बन सकता है |

जानिए पूरी जानकारी इस वीडियो में कि क्या होता है जब किसीको गलत खून चढ़ाया जाता है !….

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button