
हम बचपन से साइंस और उससे जुडी बातो को बड़ा मुश्किल समझते है | और जब बात हो साइंटिफिक पोस्टर बनाने की तो ये कार्य और भी कठिन हो जाता है | Scientific Poster बनाना अपने आप में बड़ा कठिन कार्य लगता है पर क्या आपको पता है आपका ये कार्य आसान बन सकता है – वो भी एक टूल की मदद से | जी हाँ, आप Canva (Canva Design In Hindi) की मदद से आप Scientific Poster आसानी से बना सकते है |
Canva एक शानदार टूल है, जो की सोशल मीडिया इमेजेज, लोगो, ईमेल ग्रीटिंग्स और पोस्टर बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। अच्छी बात ये है की आपको डिज़ाइनर होने की ज़रूरत नहीं है , CANVA के माध्यम से आप आसानी से पोस्टर बना सकते है | इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप Canva Posters का उपयोग करके कैसे साइंटिफिक पोस्टर्स बना सकते है |
Canva पर साइंटिफिक पोस्टर्स के लिए अपना खुद का नि:शुल्क (Canva Canva Design In Hindi) खाता बनाएँ जब आप एक मुफ्त Canva खाता बनाते हैं, तो आपको मुफ्त चित्र प्राप्त होते हैं , लेआउट, फोंट, और डिजाइन उपकरणों का उपयोग करने के लिए आसान की साइंटिफिक पोस्टर्स बना सकते है।
यह बात का ध्यान रखने की ज़रूरत है की साइंटिफिक पोस्टर organised होते है इसके हर एक सेक्शन में काफी सारी details, diagrams एंड charts शामिल होते है | साइंटिफिक पोस्टर बनाने का सबसे अच्छा तरीका यह है की पहले ये तय कर लो की कौन से sections को शामिल करना है साइंटिफिक पोस्टर में |

हालाँकि साइंटिफिक पोस्टर को सेक्शंस में divide करने से बेहतर पोस्टर बनाया जा सकता है | हम आपको इसे 3 सेक्शंस में divide करने की सलाह देंगे |
- परिचय (Introduction)
- अनुसंधान (Research)
- निष्कर्ष (Conclusion)
आप इसमें और details देना चाहते है तो हम आपको objectives, Results, and Recommendations add करने की सलाह देंगे |
वैसे तो CANVA में काफी टेम्पलेट्स है जो आपको अच्छी डिज़ाइन options देते है पर आप को साइंटिफिक पोस्टर बनाते वक़्त इन बातो का ख्याल रखना चाहिए रखनी चाहिए –
- डिज़ाइन को आसान होने चाहिए |
- बहुत ज्यादा इनफार्मेशन शामिल नहीं करनी चाहिए |
- मुख्या बिन्दुओ को highlight करना चाहिए |
- बैकग्राउंड को लाइट या सफ़ेद रंग का रखना चाहिए |
- बैकग्राउंड में किसी भी प्रकार की इमेजेज शामिल न करे |
- यदि आप बैकग्राउंड में गहरा रंग ऐड कर रहे है तो याद रखे आपका टेक्स्ट पढ़ने में देखने वाले को दिक्कत नहीं होनी चाहिए |
- Titles और headings को highlight करे |
- फोंट्स सेलेक्ट करते वक़्त ध्यान रखे की सब एक सामान हो | अलग अलग फोंट्स का उपयोग करने से बचे |
तो चलिए आगे जानते है CANVA (Canva Design In Hindi) की मदद से कैसे आप स्किनटिफिक पोस्टर बना सकते है –
Canva पर आपका आकउंट होना आवश्यक है | अच्छी बात ये है की यहाँ आप मुफ्त में खता बना सकते है, और चाहे जितने पोस्टर्स, लोगो, चित्र बना सकते है |
एक मुफ्त खाता बनाने के लिए Canva.com पर जाएं और साइनअप प्रक्रिया को पूरा करें। आप अपना खाता बनाने के बाद, आप एक स्क्रीन देखेंगे। साइन अप प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन संकेतों का पालन करें।
स्वागत स्क्रीन पर जाएं जब आप Canva में साइन इन करते हैं (प्रारंभिक सेटअप के बाद), तो आपको स्क्रीन के साथ प्रस्तुत किया जाता है। प्रत्येक गिने हुए अनुभाग की व्याख्या के लिए नीचे गिने टिप्पणियों का संदर्भ लें।
- छवि: यह डिज़ाइन टेम्पलेट्स का एक सेट है जिसका उपयोग आप विशेष आकार के डिज़ाइन बनाने के लिए कर सकते हैं।
- आपके द्वारा चुना गया टेम्पलेट प्रोजेक्ट के प्रकार के अनुसार आकार का होगा। उदाहरण के लिए, पोस्टर पर क्लिक करने से आपके साइंटिफिक पोस्टर के लिए एक सही आकार का इमेज खाली हो जाएगा। और अधिक डिज़ाइन विकल्प देखने के लिए अधिक क्लिक पर करें।
- कस्टम आयामों का उपयोग करें अपने अनुसार आकर को बढ़ा और घटा सकते है |आपकी आवश्यकता के अनुसार इमेजेज, चार्ट्स, लोगो, डाटा को जोड़ कर आप अपनी डिज़ाइन को तैयार कर सकते है |
- अच्छी बात ये है की CANVA आपकी सभी चित्रों को संगृहीत करके रखता है जिससे आपको आपकी बनाई हुई आपकी रचनाओं एक जगह मिल जाती है |
अब हम आपको लेआउट से जुडी कुछ बातें बताना चाहते है जिनका ध्यान आपको रखना होगा –
हांलाकि आप Canva में दी गई छवियों में से एक का उपयोग कर सकते हैं, या आप अपनी खुद की तस्वीर भी अपलोड कर सकते हैं। आप अपनी पसंदिता लेआउट पर भी बदलाव ला सकते है जिसे आपने चुना है| आप अपने कंप्यूटर से एक पिक्चर अपलोड कर आपने लेआउट में जोड़ सकते है |
एक बार जब आप Canva में एक छवि अपलोड करते हैं, तो आपको अपने अपलोड में इसका उपयोग करना चाहेंगे। यदि आप Canva से चित्र खरीदने का निर्णय लेते हैं, तो आपके पास खरीदे गए फ़ोल्डर में आप उन चित्रों को पाएंगे ।
अब जब आपने इमेज को अपलोड कर दिया है तो आइये जानते है कैसे आप इमेज को आपने पोस्टर में जोड़ सकते है –
अपने कर्सर के साथ मौजूदा छवि का चयन करें और फिर छवि को हटाने के लिए अपने कीबोर्ड पर हटाएं (Delete) बटन को दबाएं। अपनी छवि को अपलोड से छवि फ्रेम में ले जाएं और इसे ड्रॉप करें। फ्रेम के अंदर की छवि को समायोजित करने के लिए क्लिक करें।
अब बारी है फ़िनिशिंग टच देने की | आप आपने Scientific पोस्टर में डिजाइन परिवर्तन कर सकते हैं। जिसके लिए
छवि कार्यक्षेत्र के शीर्ष पर सूचीबद्ध उपकरणों का उपयोग कर आप आपने साइंटिफिक पोस्टर को आपने रंग, आकर के हिसाब से और परिवर्तन कर सकते है |
Filter, Crop, Flip, Spacing, Effects इन उपकरणों की मदद से आप पोस्टर को अपने अनुरूप बना सकते है |
तो आपका साइंटिफिक पोस्टर तैयार है अब इस डाउनलोड करने हेतु आप दाये हाथ पर डाउनलोड आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप अपनी आवश्यकता अनुसार फॉर्मेट सेलेक्ट कर सकते है।
दोस्तों तो आज अपने जाना की कैसे CANVA की मदद से आप आसानी से साइंटिफिक पोस्टर बना सकते है | बस ऊपर बताये गए बिन्दुओ और बातो का अवश्य ध्यान रखे।
हम आशा करते है की आप अब आसानी से CANVA के माध्यम से साइंटिफिक पोस्टर बना सकते हैं।