Facts & Mystery

जानिए कैसे उल्टा लटकने से जा सकती है आपकी जान !

दोस्तों हमनें बचपन में कई तरह के खेल तो जरूर खेले होंगे जिसमें उल्टा लटकना भी शामिल है | उल्टा लटकना हमें शुरुआत में तो काफी मजा दिलाता है , पर जैसे जैसे समय बीतता जाता है तो हमें सर में काफी भारीपन महसूस होने लगता है और ऐसा लगता है मानो कि सारा खून हमारे दिमाग में ही जमा हो रहा है जिसकी वजह से हमारा मुंह पूरा लाल पड़ जाता है और लगता है कि हमारी आँखें अब बाहर निकल ही जाएंगी |

बड़े बुजुर्ग लोग भी ऐसा करने से मना करते हैं क्योंकि उल्टा लटकना एक काफी खतरनाक अनुभव भी हो सकता है | आमतौर पर लोग उल्टा लटकने से डरते भी हैं क्योंकि उनके शरीर में कई तरह की कमियों की वजह से उन्हें ऐसा करना बेहद खतरनाक लगता है |

हमारा शरीर आम अवस्था में काफी नियंत्रित रहता है जैसे कि सही खून का रक्तचाप , दिल का सही तरह से धड़कना आदि | पर जैसे ही हमारा शरीर उल्टा हो जाता है तो हमारा सारा सिस्टम ही गड़बड़ा जाता है | हालांकि कुछ समय के लिए तो हमें इसके परिणाम नहीं पता चलते , पर जैसे ही समय गुजरता है तो हमारे शरीर में कई तरह की गड़बड़ और अजीब सा भारीपन महसूस होने लगता है |

अगर आप सोच रहें हैं कि क्या ज्यादा देर तक उल्टा लटकने से हमारी जान भी जा सकती है तो एक सच्ची घटना भी जान लीजिए जिसमें 2009 में Utah की एक गुफा में एक 74 वर्षीय आदमी का शव मिला था जिसकी मौत लगभग 28 घंटे उल्टा लटकने की वजह से हुई थी |

अगर आपको सारा सच जाना है कि क्या उल्टा लटकना आपकी सबसे बड़ी गलती हो सकती है ? तो नीचे वीडियो को जरूर देखिए |

 

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button