Science

जानिए क्या होगा अगर हम RAT POISON खालें तो !

जहर खाना अच्छी बात नहीं क्योंकि ये साफ़ साफ़ मौत को बुलावा देने जैसा है और इसे खाकर हम अपनी जिंदगी गंवाना नहीं चाहेंगे | हालांकि हम किसी न कसी तरह से जहर के संपर्क में आ ही जाते हैं पर अक्सर वो जहर इतना ताकतवर या प्रभावशाली नहीं होता जिसकी वजह से हमारी जान चली जाए पर फिर भी नुकसान महंगा उठाना पड़ सकता है |

दोस्तों आपने ये किस्से बहुत सुने होंगे कि किसीने चूहों को मारने वाला जहर खा लिया ! पर क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि आखिर क्या होता है जब कोई चूहों को मारने वाला जहर खाले तो ?! क्या उसकी तुरंत मौत हो जाती ? उसके शरीर पर क्या असर होता है ?

दरअसल दोस्तों ये चूहों को मारने वाला जहर चूहों को ही मारने लायक बनता है जो आपको मार्किट में मिल जाता है पर कुछ ऐसे भी जहर मौजूद हैं जो आपके लिए बेहद खतरनाक हैं और आपको उनसे बचकर रहना चाहिए | इसी बीच हमें ये भी पता होना चहिये कि चूहों को मारने वाला जहर आखिर कितने प्रकार का होता है और कौनसा हमारे लिए जान का दुश्मन बन सकता है ?!

वैसे तो दोस्तों जहर कई प्रकार के होई सकते हैं पर मुख्य 3 प्रकार के बताये जाते हैं और जो मार्किट में मिलता वो चूहों को मरने के लिए समय लेता और हमारे ऊपर उसका असर भी काफी धीरे होता है पर इन सबके लक्षण लगभग एक जैसे ही हैं जो कुछ इस प्रकार हैं –

1. खून का लगातार बहना 

दोस्तों ऐसे जहर सबसे पहले खून को तेजी से बहाते हैं जिसकी वजह से आतंरिक रक्त का बहना तेज हो जाता है और इसका सीधा असर दिमाग पर होता है |

2. दिल की धड़कन बढ़ना

इसके अलावा इनका असर दिल पर भी होता है जिसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ और दिल की धड़कन बढ़ जाती है |

दोस्तों आखिर जहर खाने के कितने समय बाद हमारी मौत हो सकती है और क्या हम इससे बाख  सकते हैं ?

जानने के लिए ये वीडियो जरूर देखिये —-

 

 

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button