Facts & Mystery

वैज्ञानिक भी डरते हैं इसका जवाब देने में, आजतक कोई भी नहीं दे सका इनके जवाब

इस दुनिया में हमें जो दिखाई देता है उसे हम अक्सर सच मान लेते हैं क्योंकि हमें अपनी आँखो पर ज्यादा विश्वास होता है। पर ये कितना सच है कि जो हम वास्तव में देख रहे हैं वह खुद एक सच है भी या नहीं!

दोस्तों, रहस्यों की दुनिया भी ठीक ऐसी ही है जहाँ पर कभी तो लगता है कि इस चीज में तो कोई रहस्य है ही नहीं पर दूसरे पल दिमाग फिर कहता है कि एकबार ढंग से और देख, फिर जो हमें दिखलाई पड़ता है वह हमारे सच और विश्वास से एकदम ही परे होता है।

रहस्य कभी तो सुलझा लिये जाते हैं पर कभी तो वह इतने जटिल बन जाते हैं कि सुलझने का नाम ही नहीं लेते हैं। वैज्ञानिकों के लिए तो रहस्य किसी सिरदर्द से कम नहीं होते हैं।

वैज्ञानिक लाख कोशिशें करके भी जब किसी रहस्य या खोज को समझा नहीं पाते तो उसे हम विचित्र मान लेते हैं, आज भी संसार में ऐसे कई रहस्य और सवाल मौजूद हैं जिन्हें नासा और कई वैज्ञानिक मिलकर भी नहीं सुलझा पाये हैं।

आज के इस वीडियो में हम ऐसे ही बेहद ही विचित्र सात रहस्यों के बारे में बतायेंगे जिन्हें सुलझाना तो दूर समझने में भी वैज्ञानिकों के पसीने छूट जाते हैं। इस वीडियो को हमने विज्ञान चैनल SciMyth से लिया है आप इस चैनल को जरूर Subscribe करें..

Shivam Sharma

शिवम शर्मा विज्ञानम् के मुख्य लेखक हैं, इन्हें विज्ञान और शास्त्रो में बहुत रुचि है। इनका मुख्य योगदान अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान में है। साथ में यह तकनीक और गैजेट्स पर भी काम करते हैं।

Related Articles

Back to top button