
आजकल हर व्यक्ति के पास Smartphone होना आम बात है, हर काम के लिए अब हम स्मार्टफोन पर ही निर्भर हैं। स्मार्टफोन्स जब से आये हैं तब से वह हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हुए हैं।
अब बात चाहें किसी भी प्रकार के काम की हो बस कहीं भी किधर भी बैठ कर इनसे काम कर सकते हैं, जब से स्मार्टफोन में कैमरे आयें है तब से यह दुनिया ही बदल चुकी है।

आजकल हर कोई अपने स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा चाहता है, स्मार्टफोन कंपनियां भी कैमरे को ध्यान में रख कर इन्वेस्ट कर रही हैं। अक्सर आप लोग दोस्तों कैमरे वाला फोन सिर्फ फ्लैश होने के आधार पर खरीद लेते हो, आप में से बहुत ही कम लोग शायद ही कैमरे पर ध्यान देते होंगे कि आखिर इसके फ्लैश की क्या कार्य प्रणाली है और कैसे यह काम करता है।
अाजकल हर स्मार्टफोन में फ्लैश कैमरा होता है, किसी में Single LED फ्लैश तो किसी में Dual LED पर हम कभी इनके mechanism पर ध्यान नहीं देते हैं कि आखिर यह कैसे काम करते हैं?
आखिर कैसे स्मार्टफोन कैमरे का फ्लैश काम करता है और क्या है Single LED, Dual LED, Xenon जैसे फीचर इस वीडियो में जरुर जानिए।