Physics

जानिए वर्म होल (Wormhole) क्या होते हैं ? ये कैसे बनते हैं? ये काम कैसे करते हैं?

Wormhole In Hindi – रात में जब हम आकाश को देखते हैं तो उसकी सुंदरता और विशालता में ही खो जाते हैं। आसामान में हमें लाखों तारे एकसाथ टिमटिमाते दिखाई देते हैं जो मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

पर क्या आपने कभी सोचा है कि इन सितारों तक कैसे पहुँचा जाये, ये बात आज भी हमें चौका देती है कि हम तारों तक कैसे पहुँचे। ये इतने दुर हैं कि यदि हम साधारण यान में जाये तो करोड़ों वर्ष लग जायें।

सबसे नजदीक तारा

वैज्ञानिकों के पास यही सबसे बड़ी पहेली थी कि आखिर इतने दूर प्रकाश वर्ष स्थित इन तारों और ग्रहों पर हम कैसे पहुँचे। आपको बता दें कि हमारे पास का सबसे नजदीक तारा proxima centauri है जो सूर्य से 4.5 प्रकाश वर्ष दुर स्थित है।

एक प्रकाश वर्ष उस दूरी को कहते हैं जिसे लाइट एक साल में तय करती है और प्रकाश की गति एक सेकेंड में करीब 3 लाख किलोमीटर के बराबर है।

इसमें भी हमें अंतरिक्ष में दूर तक जाने में एक पेंच समाने नजर आता है कि थ्योरी ऑफ़ रिलेटिवटी (theory of relativity )के अनुसार कोई भी चीज प्रकाश की गति से तेज इस ब्रह्माण्ड में नहीं चल सकती है।

इस हिसाब से हमें अपने सबसे नजदीक तारे में जाने में भी 4.5 साल लग जायेंगे, तो फिर आकाश गंगा को पार करने के बारे में हम बात ही नहीं कर सकते हैं।

वर्म होल की थ्योरी – Wormhole In Hindi 

इस स्थिति को सुलझाने के लिए ही वैज्ञानिक Wormhole की थ्योरी लाये हैं, जो एक ऐसा छेद होता है जिसमें घुसकर हम देवताओं की तरह अनंत ब्रह्माण्ड में कहीं भी आ जा सकते हैं।

वर्म होल इस अखिल विश्व ब्रह्माण्ड के वो छिद्र हैं जहाँ पर समय (Time) और आकाश (Space) की सारी ज्यामितियाँ एक हो जाती हैं अर्थात यहाँ पर समय (Time) और आकाश (Space) का परस्पर एक-दूसरे में रूपांतर संभव है |

समय (Time) और आकाश (Space) की ज्यामितियाँ एक हो जाने की वजह से, इस अखिल विश्व ब्रह्माण्ड में जितनी भी विमायें (Dimensions) हैं वो सब उस ‘बिंदु’ में तिरोहित हो जाती हैं इसी वजह से इस बिंदु में प्रचंड आकर्षण शक्ति होती है |

वर्म होल की थ्योरी - Wormhole In Hindi 

 

आसान शब्दों में यह एक सुरंग की तरह ही है।  सोचने में यह बहुत अजीब लगता है पर इस वीडियो को देखकर आप इसका विज्ञान तुरंत जान जायेंगे।

 

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button