Facts & Mystery

ये हैं भारत की 7 ऐसी रहस्यमयी जगहें, जो आज भी वैज्ञानिकों के लिए अजूबा हैं

मानव हमेशा से ही रहस्यों और अद्भुत चीजों की तरफ आकर्षित होता रहा है। जहां भी उसे वो घटना या चीज दिखाई देती है जो उसकी समझ से परे होती है वो उसे कभी भूल नहीं पाता है। हमारा देश भारत एख विशाल देश है, यह खुबसुरत देश रहस्यों को भी समेटे हुए हैं, आपको भारत में बहुत सी रहस्यमयी चीजें और बाते सुनने को मिलेंगी, पर आज हम आपकों भारत की प्रमुख सात रहस्यमयी जगहें बताने जा रहे हैं जो विज्ञान के लिए भी आजतक अजूबा हैं – 

1. हिमालय पर्वत (अमर जीव, यति, योगी, प्रेत और लाल हिम)

हिमालय देखने में जितना ही बड़ा है, उससे उतनी ही रहस्यमयी कहानियां भी जुड़ी हुईं है. कहा जाता है कि हिमालय में जगह-जगह पर ‘यति’ और अमरत्व प्राप्त कर चुके जीव रहते हैं. यहां हिममानव भी रहते हैं जो तिब्बत और नेपाल के इलाके में अक्सर देखे जाते हैं. यहां के पर्वतारोहियों ने रहस्यमयी लाल हिम वर्षा को भी देखा है. यहां की हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी ध्यानमग्न योगियों को देखा जा सकता है, जो किसी आश्चर्य से कम नहीं. इस हिमालय के दर्रों और कंदराओं में न जाने कितने लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं और यहां के सुरक्षा के लिए कार्यरत सैनिकों ने भी अजीबोगरीब आकृतियां यहां देखी हैं.

2. कुलधारा – राजस्थान (प्रेत शहर)

Source

राजस्थान राज्य के जैसलमेर ज़िले में यह गांव स्थित है, जिसे 1800 के आस-पास खाली कर यहां के बासिंदे न जाने कहां चले गए थे. कहा जाता है कि यह गांव श्रापित है. आज इस गांव में कोई नहीं रखता. मगर हमेशा से ऐसा नहीं था कि, किसी दौर में यह पालिवाल ब्राम्हणों के द्वारा बसाया गया बेहद सम्पन्न गांव हुआ करता था. अगर किस्से-कहानियों पर विश्वास किया जाए तो, यहां की पुरानी रियासत में एक सालिम सिंह नाम का एक मंत्री हुआ करता था. जिसका दिल पालिवाल ब्राम्हणों के मुखिया की लड़की पर आ गया. सालिम सिंह ने शादी की बात आगे बढ़ायी और शादी न करने पर उन्हें ज्यादा टैक्स का खौफ़ दिखाया. मगर पालिवाल ब्राम्हण भी कहां मानने वाले थे कि सन् 1825 की एक अंधेरी रात में इस गांव के मुखिया समेत 83 लोग यहां से कभी न लौटने के लिए पलायन कर गए, जिसके बाद उनमें से किसी को भी नहीं देखा गया. और तब से ही इस गांव में कोई नहीं रहता.

3. बंगाल के दलदल – पश्चिम बंगाल (अलेया प्रेत रोशनी)

Source

अलेया रोशनी या फ़िर दलदली रोशनी के नाम से कुख्यात यह रोशनी पश्चिम बंगाल के मछुआरों के बीच ख़ासा चर्चित टर्म है. कहा जाता है कि इन रोशनियों की ओर आकर्षित होकर जाने वाले मछुआरे दलदलों के बीच फंस कर रह जाते हैं. मगर इन रोशनियों के मामले में सब-कुछ खराब ही नहीं है कि, कई बार ये रोशनियां लोगों को आने वाले खतरे से आगाह भी करती हैं.

4. बन्नी ग्रासलैंड रिजर्व – कच्छ का रण (चिर बत्ती)

बन्नी ग्रासलैंड के नाम से चर्चित यह लैंड रिजर्व गुजरात प्रांत के कच्छ रेगिस्तान के सुदूर दक्षिण में स्थित है. यह एक मौसमी ग्रासलैंड है जो हर साल मॉनसून के दिनों में बन जाता है. रात के दौरान यहां रहने वाले स्थानीय यहां अजीबोगरीब डांस लाइट्स का जिक्र करते हैं, जिन्हें लोग ‘चीर बत्ती’ के नाम से जानते हैं. “चीर बत्ती” को लेकर लोगों का कहना है कि यह कभी तीर के रफ़्तार से भागती नज़र आती है तो कभी बिल्कुल ही एक जगह पर खड़ी. यहां के रहने वाले ऐसे नज़ारे सदियों से देखते आ रहे हैं. कई लोग तो यहां तक कहते हैं कि ये रोशनियां उनका पीछा भी करती हैं. मगर वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दलदली मैदानों से निकलने वाली मीथेन गैस का ऑक्सिडेशन भी इसकी एक वजह हो सकती है.

5. गंगा और ब्रम्हपुत्रा डेल्टा की अस्पष्ट आवाज़ें (मिस्टपौफर्स्, बैरिसल बंदूकें)

Source

कहा जाता है कि गंगा और ब्रम्हपुत्रा के डेल्टा इलाकों में इन नदियों के बीच और किनारों पर घर्षण की आवाज़ सुनी जा सकती है, जिसे सुनने पर लगता है जैसे सुपरसोनिक जेट आस-पास उड़ रहे हों. अलग-अलग लोगों ने उनके अनुसार इसके पीछे भूकम्प, मिट्टी के तूफ़ान, सूनामी, उल्कापिंडों और हवाई गुबारों को इसकी वजह बताया है, मगर बड़े-बड़े दिग्गजों को आज भी ये आवाज़ें और उनके पीछे की वजह परेशान करती हैं.

6. जातिंगा – आसाम (सामूहिक पक्षी आत्महत्या)

सुनने में ही यह ख़बर कितनी अजीबोगरीब लगती है, मगर है यह बिल्कुल सच. आसाम के दिमा हसाओ ज़िले के जतिंगा गांव में आने वाले प्रवासी पक्षी ख़ुद की जान लिए बगैर यहां से वापस नहीं लौटते. और इस ख़बर को और भयानक यह बनाता है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच की अमावस्या को शाम 6:00 से 09:30 के बीच अपनी जान दे देते हैं. और ये सामूहिक आत्महत्याएं जो सदियों से होती आ रही हैं, मगर आज जब हम टेक्नोलॉजी और विज्ञान में इतने आगे जा चुके हैं कि चंद्रमा और मंगल ग्रह हमारे जद में हैं, लेकिन हम इन गुत्थियों को अब तक नहीं सुलझा सके हैं.

7. कोंगका ला पास – अक्साई चीन, लद्दाख ( इंडो-चाइनिज यू.एफ.ओ. बेस)

Source

कोंग्का ला पास हिमालय के अक्साई चीन के नज़दीक इंडो-चाइना के नजदीक विवादित स्थान है. चीनी लोगों के बीच यह स्थान अक्साई चीन और इंडियंस के बीच इस जगह को लद्दाख के नाम से जानते हैं. पूरी दुनिया में इसे सबसे निर्जन इलाके के तौर पर जानते हैं, और समझौते के अनुसार इस इलाके में कोई पैट्रोलिंग नहीं करता. इस इलाके में रहने वाले स्थानीय बताते हैं कि इस इलाके में यू.एफ.ओ. बेस हैं जिसकी जानकारी दोनों देशों को है. इस इलाके के टूरिस्ट परमिट होने के बावजूद यहां पर्यटकों के जाने पर पाबंदी है। 

साभार – गजबपोस्ट

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button