Science

ये इंसान आपको चौंका देगा – 3 पैर वाला खिलाड़ी

दोस्तों हम इंसान बड़े ही कमाल के होते हैं |जब हमारे पास किसी चीज की कमी होती है तो हम उदास या मायूस हो जाते हैं और अपनी किस्मत को कोसने लगते हैं और जब कुछ ज्यादा मिल जाये तो ख़ुशी के मारे फूले नहीं समाते | पर इन सब जिंदगी की बातों से हटकर हम बाकी लोगों की तकलीफें और दर्द का एहसास शायद नहीं कर पाते !

हमें इस बात की ख़ुशी जरूर मनानी चाहिए कि भगवान ने हमें दो हाथ , दो  पैर और एक अच्छा सा शरीर दिया है जिसके दम पर हम समाज की सेवा कर सकते हैं | पर उन लोगों का क्या जो जन्म से ही ऐसे होते हैं कि जिंदगी से उन्हें नफरत सी होने लगती है | वे जन्म से ही इस समाज में अलग नजर से देखे जाते हैं और अपने शरीर की अजीब सी बनावट को देखकर दुखी हो जाते हैं |

दोस्तों हम आज यहाँ बात कर रहे हैं एक ऐसे ही अजीब से इंसान के बारे में जो तीन पैर लेकर इस धरती पर आया और 77 साल की अपनी जिंदगी में उसने कई कारनामे किये और शौहरत भी कमाई | इस इंसान की कहानी आपको हिला कर रख देगी क्योंकि असाधारण से दिखने वाले इस इंसान ने न केवल अपने तीन पैरों के सहारे चलना ही सीखा बल्कि खेल कूद और सर्कस में भी बढ़ चढ़कर भाग भी लिया | दोस्तों ! इनका नाम है फ्रांसेस्को लेन्तिनी जो कि 1889 में इटली में पैदा हुए थे |

बचपन में इन्हें अपने तीसरे पैर से सख्त नफरत होती थी क्योंकि इसकी वजह से वो बाकी बच्चों से अलग दिखते थे और बाकी के कामों में भी इन्हें मुश्किल होती थी | पर इन्होनें अपने उस तीसरे पैर को ही अपनी ताकत बना लिया और बचपन  में कई तरह के खेल कूद सीख लिए |

आगे चलकर इन्होनें कई सरे shows और सर्कस किये जहां इन्होनें लोगों का मनोरंजन किया और लोग भी इस तीन पैर वाले इंसान को देखने के लिए भारी संख्या में आते थे | वो अपने तीसरे पैर के साथ कई तरह के खेल दिखाया करते और इस काम ने उन्हें इतनी शौहरत दिलाई कि ये समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए |

दोस्तों ! नीचे वीडियो देखिये जिसमें इनके जीवन के बारे में आपको सब पता चलेगा और हमारी विनती है कि इसे शेयर भी करदें ताकि बाकी लोगों को भी इस इंसान के बारे में पता चले और अपना जीवन बदलें !

 

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Back to top button