Science

Jio 4G Phone : आज से बुकिंग चालू, एक मैसेज भेजकर करें बुक

Jio सिम कार्ड की अपार सफलता के बाद अब लोग इसके फोन को खरीदने के लिए बहुत बेताब हो रहे हैं, जियो की अधिकारिक साईट के मुताबिक इसकी बुकिंग आज से चालू हो रही है। इसे Online बुक करने के साथ-साथ आप चाहे तो मोबाइल से मैसेज भेज कर भी बुक कर सकते हैं।  इसके लिए कंपनी की ओर एक नंबर जारी किया गया है. ऐसा मानना है कि कंपनी सबसे सस्ता 4जी फोन दे रही है. इससे सस्ता आपको नहीं मिल पाएगा।

प्रतिकात्मक चित्र

इसको बुक करने के लिए आपको जियो की आधिकारिक साइट पर जाना होगा, यदि आफ वहां पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से असफल रहते हैं तो इस तरीको को भी अपना सकते हैं।

आपके लिए मैसेज वाला जरिया सबसे बेहतर साबित होगा. इसके लिए हालाकि आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं जो कि आपके मेन अकाउंट बैलेंस से कटेगा. लेकिन एसएमएस के जरिए आप फटाक से बुक कर सकते हैं. इसको बुक करने के लिए आपको

एसएमएस के जरिए बुक करने के ट्रिक-

मैसेज के जरिए जियो 4जी फोन को बुक करने के लिए आपको कुछ जानकारी इकट्ठा करनी होगी जो कि आपको आसानी से मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं उनके बारे में-

  • अपने मोबाइल नंबर के मेन अकाउंट बैलेंस को चेक कर लें.
  • यदि बैलेंस नहीं है तो रिचार्ज करा लें ताकि पैसे काटने की स्थिति में आपको दिक्कत ना झेलना पड़े.
  • अपने एरिया का पिन कोड नंबर याद रखें.
  • इसके साथ ही आपके नजदीकी जियो स्टोर का कोड चाहिए। 

ऐसे करें एसएमएस के जरिए बुकिंग-

उपरोक्त जानकारी को इकट्ठा करने के बाद आप आसानी से ऐसे जियो 4जी फोन की बुकिंग कर सकते हैं.

  • अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को खोलें.
  • JP लिखकर स्पेश दें.
  • इसके बाद एरिया का पिन कोड.
  • फिर लास्ट में नजदीकी जियो स्टोर का कोड लिखे.
  • इसके बाद आपको 7021170211 पर सेंड करना होगा.

साभार – हिन्दीइंटरनेट

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button