
जीवन की लय बनती जा रही सोशल मीडिया समाज को जोड़ने का काम कर रही है तथा कीसी भी टेक्नोलॉजी को लोगों तक पहुंचाने और उनको इससे जोड़ने में इसका बहुत बड़ा हाथ है I
चाहें वो समाचार हो , अंतराष्ट्रिय स्तर पर कोई सम्मलेन या फिर फिर खेल की दुनिया , सोशल मीडिया के ज़रिये लोगो तक काफी रफ़्तार तक पहुँच जाती है I
सोशल मीडिया से लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं , आज के समय जिस प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा संख्यां में लोग जुड़ रहे हैं वो है whatsapp, कारण यह है की यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ लगभग सभी तरह की फइलें शेयर की जा सकती है I
ह्वाट्सएप के अब 1.5 अरब मासिक यूजर हो गए हैं, जो रोजाना करीब 60 अरब संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को यह घोषणा की।
वेबसाइट ‘टेकक्रन्च’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 17.8 करोड़ स्नैटचैट यूजर के मुकाबले इंस्टाग्राम ‘स्टोरीज’ और ह्वाट्सएप ‘फीचर’ को रोजाना इस्तेमाल करने वाले अब 30 करोड़ सक्रिय यूजर हैं। फेसबुक ने 19 फरवरी, 2014 को 19 अरब डॉलर में ह्वाट्सएप का अधिग्रहण किया था।
स्रोत – IANS