Science

Apple का iPhone 8 आने में हो सकती है 2 माह की देर

दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता एप्पल को अपने अगले स्मार्टफोन ‘आईफोन 8′ को बाजार में उतारने में दो महीने की देर हो सकती है। एप्पल अपने इस नए स्मार्टफोन में स्क्रीन बिल्कुल छोरों तक देने की कोशिश कर रही है और इसमें आ रही तकनीकी दिक्कत के कारण ही यह विलंब हो रहा है।

फॉर्चून पत्रिका ने कहा है कि पहले एप्पल अपना यह फोन सितंबर में बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन अब इसके नवंबर तक बाजार में आने की संभावना है। यह देरी आईफोन 8 में दिए जा रहे नए ओएलईडी स्क्रीन की प्रौद्योगिकीय जटिलता के कारण हो रहा है, क्योंकि इसकी वजह से कंपनी को फोन के सेंसर और कैमरा में भी बदलाव करना पड़ रहा है।

फॉर्चून ने प्रौद्योगिकी विश्लेषक मिंग चीन कुओ के हवाले से लिखा है, “इस फोन में एप्पल जो संशोधित ए11 प्रोसेसर चिप दे रही है, उसे 10 नैनोमीटर के नए माप के अनुरूप बनाया जा रहा है, जिससे इस फोन के निर्माण की प्रौद्योगिकी जटिलता बढ़ गई है।”

Source – IANS

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button