Science

जन्म देती इन महिलाओं की तस्वीरें देख कर आप जिंदगी को सलाम करेंगे

माँ को ममता की मूरत कहा जाता है, माँ का प्यार इस संसार में सबसे अनोखा होता। माँ औऱ उसके बच्चे में जो रिस्ता होता है वह आम रिस्तों से कहीं अधिक होता है। 

सके गर्भ से ही संसार की उत्पत्ति होती है. वो ही समूचे विश्व को गढ़ती है. इस खूबसूरत एहसास ‘मां’ के होने से ही एक स्त्री सम्पूर्ण होती है. संतान को जन्म देने में चाहे जितना दर्द और सुख जननी को मिले, पर वो अपनी संतान को देखकर सब कुछ भूल जाती है. उसकी कराह मुस्कान में बदल जाती है. मातृत्व एक औरत के जीवन की तमाम खुशियों से ऊपर होता है. जन्म देने के दर्द और सुकून से भरे इन्हीं अद्भुत पलों को Birth Photographer ‘Angela Gallo’ ने अपने कैमरे में बेहद संजीदगी से कैद किया है।

इन फोटोग्राफ्स का मक़सद दुनिया की नज़रों में जन्म देने की प्रक्रिया के बारे में नई और सकारात्मक सोच पैदा करना है. हाल ही में ‘Annual Image of the Year competition’ के दौरान ‘The International Association of Birth Photographers’ की फ़ोटोज़ के बीच इन फोटोग्राफ्स को काफी सराहना मिली है। जन्म देती इन महिलाओं की तस्वीरें देख कर आपका सिर मां के सजदे में झुक जाएगा।

नौ माह के गर्भ का आज आखिरी चरण है.

बस ये आख़िरी पड़ाव है, फिर सिर्फ़ मातृत्व का सुख होगा 

मां के पेट जितना सुकून शायद यहां नहीं, पर मां तो है 

अपने बच्चे को सीने से लगाकर ये मां प्रसव का सारा दर्द भूल गई 

बच्चे के आने की खुशियां बांटते माता-पिता. इस नन्हीं-सी जान ने इनकी दुनिया में रंग भर दिए

इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है मेरे बच्चे… शायद यही कहकर बच्चे को दुकार रही है ये मां

बच्चे को खुद से लगाकर मां यही सोच रही होगी कि, मैं तुम्हारा जीवन भर ख़्याल रखूंगी. तुम मेरा अंश हो.. 

नन्हें मेहमान के आने में ज़्यादा वक़्त नहीं है. मां के साथ मिलकर बच्चे को दुनिया में लाने में सहयोग करता पिता .

मेरी दुनिया, मेरी खुशियां बस तुमसे ही हैं अब ..

बच्चे के जन्म के बाद इस मां की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है..

इन तस्वीरों में जो ममता माँ की नजर आ रही है और जो सकून बच्चे को है वो यकीनन हमें जिंदगी की असली कीमत बताने के लिए काफी है। इन तस्वीरों को देखकर मां की अहमियत आप ज़रूर समझ जाएंगे। दुनिया की हर मां को सलाम!   

साभार – गजबपोस्ट

Team Vigyanam

Vigyanam Team - विज्ञानम् टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button