Science

Acer ने लॉन्च किया कन्वर्टिबल लैपटॉप Acer Spin 3, कीमत: 42,999 रुपए

ताइवान की इलेक्ट्रिक गैजेट बनाने वाली कंपनी ऐसर ने बुधवार को भारत में अपना कन्वर्ट्रिबल लैपटॉप ‘एसर स्पीन 3′ लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 42,999 रुपए है। कन्वर्ट्रिबल लैपटॉप को उपभोक्ता 360 डिग्री में उपयोग कर सकते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का एचडी एसर कलर इंटेलिजेंस डिस्प्ले दिया गया है। वहीं 360 डिग्री हिंज के अलावा इसमें उपयोग की बैटरी नौ घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।

इसे भी देखें: एसर ने लॉन्च किए नए लैपटॉप

एसर इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी तथा उपभोक्ता व्यापार प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने एक बयान में कहा, “हमें भरोसा है कि एसर स्पीन 3 उपयोगकर्ताओं को पसंद आएगा, जिसमें दमदार बैटरी लगी है और यह मल्टी मोड यूजेज के साथ बेहतरीन परफॉर्मेस देता है।”

इसे भी देखें: 24 फरवरी से मिलेगा भारतीय बजारों में सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो स्मार्टफोन

यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और छठी पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें चार जीबी रैम और 500 जीबी हार्ड डिस्क दी गई है। इसके अलावा कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर यह वाईफाई तथा यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

Shivam Sharma

शिवम शर्मा विज्ञानम् के मुख्य लेखक हैं, इन्हें विज्ञान और शास्त्रो में बहुत रुचि है। इनका मुख्य योगदान अंतरिक्ष विज्ञान और भौतिक विज्ञान में है। साथ में यह तकनीक और गैजेट्स पर भी काम करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button