
चीन की दो स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में फ्लैगशिप डुअल कैमरा स्मार्टफोन उतारा है, इनमें से एक हुवावे की सबब्रांड Honor और दूसरी OnePlus है। हुवावे ने जहां Honor 8 Pro लॉन्च किया है वहीं OnePlus ने OnePlus 5 उतारा है।
दोनों ही कंपनियों के डिवाइस मेटल बॉडी के हैं। इनमें Honor 8 Pro की मोटाई 6.97 मिमी है, जबकि वनप्लस 5 की 7.25 मिमी है। Honor 8 Pro की स्क्रीन 5.7 इंच की है जो आईपीएस 2के डिसप्ले वाली है।
Honor 8 Pro (6 जीबी/128 जीबी) की कीमत 29,999 रुपए है।
Honor 8 Pro में फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे है, जबकि वनप्लस 5 में यह होम की के साथ ही एकीकृत है।दोनों ही स्मार्टफोन से बेहतरीन तस्वीरें खिंची जा सकती हैं। Honor 8 Pro की बैटरी 4,000एमएएच क्षमता की है, जबकि वनप्लस 5 में 3,300एमएएच की बैटरी लगी है।
स्रोत-IANS