EnvironmentScience

चीन बनाएगा 2 खरब रूपए के सोलर पैनल के खेत

2015 में Ada Li Yan-tung ने जो उस वक़्त सिर्फ 15 साल की थी सोचा कि चीन के युवाओं को रिन्यूएबल एनर्जी के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है| और इसके चलते उन्होंने सोचा कि चीन के खेतों में पांडा के आकार के कई सारे सोलर पैनल्स लगाने से काफी एनर्जी बचेगी  और पैदा भी होगी|

और एक साल बाद ही United Nations Development Program (UNDP) ने उनके इस विज़न के साथ काम करने का फैसला भी कर दिया|ठीक 2017 में उनके कई सारे ग्रुप्स ने लगभग 248 एकड़ की जमीन पर DATONG ,चीन में सोलर प्लांट भी लगा दिया जोकि हँसते हुए पांडा के आकर का था| और अब  UN, Panda Green Energy और चीन की सरकार ऐसे ही 99 और सोलर प्लांट्स लगाने की राह पर है| ऐसे में इनके सबसे बड़े प्रोजेक्ट की लागत लगभग 2 खरब रूपए की होने वाली है|

DATONG में बनाया गया सोलर प्लांट 25 सालों में 3.2 बिलियन किलोवाट होउर्स की सोलर एनर्जी पैदा करेगा जो 1.06 मिलियन टन कोयले की खपत को ख़त्म कर देगा और इससे 2.74 मिलियन टन कार्बन एमिशन भी ख़त्म हो सकेगा|

Shubham

शुभम विज्ञानम के लेखक हैं, जिन्हें विज्ञान, गैजेट्स, रहस्य और पौराणिक विषयों में रूचि है। इसके अलावा ये पढ़ाई करते हैं।

Related Articles

Back to top button